नारायणपुर में चार दिवसीय पंचायत स्तरीय रात्रिकालीन शॉर्ट बाउंड्री टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक समापन हुआ। यह टूर्नामेंट अपने आप में बेहद खास रहा क्योंकि इसमें एक अनोखा नियम लागू किया गया था — छक्का मारने पर बल्लेबाज आउट माने जाते थे। इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार किया गया, जिसने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों का खूब उत्साह बढ़ाया।
टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। पहले सेमीफाइनल में नारायणपुर ए बनाम रानीकोम्बो के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रानीकोम्बो की टीम विजयी रही। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रायकेरा बनाम नारायणपुर बी के बीच हुए कड़े मुकाबले में नारायणपुर बी की टीम ने जीत दर्ज की।
फाइनल मैच रानीकोम्बो और नारायणपुर बी के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में नारायणपुर बी ने मात्र एक रन से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। मैच का आनंद लेने भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
टूर्नामेंट की अध्यक्ष एवं नारायणपुर सरपंच मुक्तिलता प्रधान ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, इससे युवा न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं बल्कि जीवन में सफलता की प्रेरणा भी प्राप्त करते हैं।”
उपाध्यक्ष एवं सेंद्रिमुण्ड सरपंच मेरी गुलाब टोप्पो ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, वहीं मटासी सरपंच अर्जुन की उपस्थिति से कार्यक्रम का गौरव और बढ़ गया।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया —
- मैन ऑफ द टूर्नामेंट: राकेश प्रजापति (नारायणपुर)
- बेस्ट बॉलर: मुकदर नायक (रानीकोम्बो)
- बेस्ट फील्डर: हलधर प्रजापति
- बेस्ट बैट्समैन: राकेश प्रजापति
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा नेता एवं समाजसेवी अभिषेक पुरी ने सभी टीमों, दर्शकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के लिए जारी रहेंगे।

