‘हर हर महादेव’ की ऐसी है हालत, ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ को भी पछाड़ देगी ‘कांतारा’?
बॉक्स ऑफिस पर भले ही हिंदी सिनेमा के दो सुपरस्टार की फिल्में राम सेतु और थैंक गॉड लगी हों, लेकिन अभी भी टिकट खिड़की पर राज कांतारा का ही चल रहा है। राम सेतु और थैंक गॉड को सिनेमाघरों में रिलीज हुए महज तीन दिन का ही समय हुआ है और अभी से इन दोनों फिल्मों की हालत खराब है। वहीं हर हर महादेव की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं है। इसी बीच गुरुवार को इन फिल्मों के कलेक्शन आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि बीते दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की है। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्मों का सभी को इंतजार रहता है, लेकिन इस साल अक्षय कुमार दर्शकों का कुछ खास मनोरंजन नहीं कर पाए हैं। राम सेतु से भी फैंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन अक्षय कुमार यहां भी फेल साबित होते नजर आ रहे हैं। ‘राम सेतु’ ने ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अपनी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और इसने 11.4 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसमें और भी कमी आई है।शुरुआती आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को फिल्म ने 7.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 34.45 करोड़ रुपये हो गई है।अजय देवगन काफी दिनों के बाद सिनेमाघरों में वापस आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। अब अजय भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम होते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन की थैंक गॉड को भी रिलीज हुए तीन दिनों का वक्त बीत गया है। लेकिन अजय देवगन की इस फैमिली एंटरटेनर की कमाई का ग्राफ दिन-ब-दिन गिरता ही जा रहा है। पहले दिन महज 8.1 करोड़ रुपये का कारोबार वाली यह फिल्म दूसरे दिन से ही सुस्त होने लगी थी। बुधवार को फिल्म ने 25 प्रतिशत गिरावट के साथ सिर्फ 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। गुरुवार को फिल्म ने केवल 4 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 18.10 करोड़ रुपये हो गया है।