रायपुर

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की नफरत की राजनीति ‘‘बुलडोजर’’ पर हथौड़ा चलाया

भाजपा के नेता बुलडोजर चलाने की बात कह कर सुप्रीम कोर्ट को चैलेंज कर रहे

छत

NHAI ने 100 टोल प्लाजा पर लगाई GIS टेक्नोलॉजी, अब होगी वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग

महिलाओं के प्रति अपराधों,बिगड़ती कानून व्यवस्था, के विरोध में कांग्रेस ने सभी जिलों में मौन धरना दिया

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर कार्रवाई पर फटकार के बाद भी बेशर्मी से भाजपा नेता कह रहे हैं कि वह बुलडोजर चलाएंगे यानी सुप्रीम कोर्ट को चैलेंज कर रहे हैं और संविधान को ठेंगा दिखा रहे हैं। गृह मंत्री जैसे संवैधानिक पद का दायित्व निभा रहे व्यक्ति भी सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी और फटकार के बाद भी बुलडोजर चलते रहने का दावा कर रहे है । इस प्रकार का बयान देकर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं। गृहमंत्री को तो कानून कायदा का पालन करवाने की जिम्मेदारी है। भाजपा के नेता क्या खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊंचा मानते है? वैसे भी भाजपा और आरएसएस कई बार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान को बदलने की बात कह चुके हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा 400 सीट का जीतने दावा और लक्ष्य इसीलिए रखे थे ताकि वह इस देश का संविधान को बदल सके। वो संविधान जो लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है लोगों के साथ न्याय करता है।

बेटी के किए छह टुकड़े: सिर, हाथ-पैर किए अलग, एक घंटे तक कटी लाश के पास बैठा रहा बाप.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की हिंसक विचारधारा और नफरत की राजनीति, बुलडोजर कार्यवाही पर हथौड़ा चलाकर भाजपा की सरकारों को चेता दिया कि देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान से चलेगा। भाजपा की तानाशाही और नफरत से नहीं चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर करवाई पर कड़ी सख्त टिप्पणी कर केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद बुलडोजर चलाने की सोच रखने वाले भाजपा का नेता तिलमिला रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की पत्रकारों से चर्चा

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता बुलडोजर से फूल वर्षा कर रहे थे, बुलडोजर दिखाकर लोगों को डरा रहे थे और सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। सत्ता परिवर्तन के बाद पूरा प्रदेश ने देखा है किस प्रकार से गरीबों के मकान और दुकान पर रेहड़ी ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले रोजी रोजगार पर भाजपा की सरकार ने बुलडोजर चलाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page