सरगुजा जिले बास्केटबॉल संघ की राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी उर्वशी बघेल ने सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ का परचम देशभर में लहराया है. 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में, प्रदेश 3X3 महिला टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी उर्वशी बघेल ने छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि उर्वशी बघेल शुरू से ही सरगुजा के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करती थी.
कोच ने बताया कि उर्वशी ने बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. अपने बास्केटबॉल खेल से उसे रेलवे में नौकरी भी मिली है. सरगुजा की बास्केटबॉल खिलाड़ी उर्वशी बघेल ने अब तक अंडर-14 सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप चेन्नई 2015 (स्वर्ण पदक), अंडर-14 सन जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप हैदराबाद 2016 (स्वर्ण पदक), अंडर-17 यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप हैदराबाद 2017 (चौथा स्थान) , अंडर-17 स्कूल नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप दिल्ली 2018, अंडर-17 खेलो इंडिया खेलो बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2018 पुणे, अंडर-17 यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप कोयंबटूर 2018 (चौथा स्थान), बेंगलुरु में अंडर-17 महिला भारतीय कैंप 2019, अंडर-18 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर 2022 (कांस्य पदक), ऑल इंडिया इंटर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप कोलकाता 2022, ऑल इंडिया इंटर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप दिल्ली 2023, 37वीं राष्ट्रीय खेल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप गोवा 2023 (कांस्य पदक) जीता है.
गौरतलब है कि सरगुजा बास्केटबॉल संघ की ओर से हर रोज गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में बास्केटबॉल के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. सरगुजा से अब तक दर्जन से ज्यादा स्टेट और नेशनल प्लेयर तैयार हुए हैं. वहीं कई बेहतर खिलाड़ियों को खेल कोटे से सरकार ने नौकरी भी दी है. बास्केटबॉल के खेल में सरगुजा बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं और सिल्वर, कांस्य, गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है.