दीदी-जीजा के घर घूमने आई युवती की संदिग्ध मौत, रात में बेहोश मिली पर नहीं ले गए अस्पताल
एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवती अपने दीदी और जीजा के घर घूमने के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि देर रात युवती अचानक बेहोश हो गई, लेकिन उसे अस्पताल लेकर नहीं गए। रविवार दोपहर युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। संदिग्ध मौत लगने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि, सुकमा जिले के पटनम पारा में रहने वाले बुधराम पोटला की बेटी ममरीता लोहड़ीगुड़ा के ग्राम छोटे परोंदा में अपने जीजा भोला बघेल के घर नौ जून को घूमने के लिए आई हुई थी। जीजा के अनुसार 10 जून की रात्रि युवती शौच के लिए बाथरूम गई। काफी देर तक भी जब वापस नहीं आई तो दीदी-जीजा देखने के लिए गए। युवती जमीन पर गिरी थी। इसके बाद भी उसे अस्पताल ना ले जाकर घर पर ही रखा गया। रविवार को उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से मेकाज लाया जा रहा था, पर रास्ते में मौत हो गई।
वहीं युवती के पिता ने बताया कि आठ बेटी और एक बेटे में मृतिका 6वें नंबर की थी। उसने 10वीं तक की पढ़ने के बाद स्कूल छोड़ दिया था। घर के ही काम में व्यस्त रहती थी, लेकिन अपनी बहन के घर जाने के बाद अचानक से उसकी मौत की खबर आई। उसके बाद पिता से लेकर परिवार के अन्य लोग घटना की जानकारी लगते ही जगदलपुर पहुंचे। शव के पोस्टमार्ट के बाद अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाया गया है।