स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनोरा में प्रवेश उत्सव का आयोजन
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनोरा में दिनांक 14 जुलाई 2023 को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन जनपद सदस्य कुशराम भगत, सरपंच श्रीमती तुलसी भगत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.के.पटेल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तरुण पटेल के आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत, पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया एवं बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं सेजेस में संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए रिक्त सीट संख्या में पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुए बच्चों के प्रवेश में आवश्यक सहयोग दिये जाने हेतु उपस्थित पालको एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला झा के द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों एवं सेजेस मनोरा के सभी स्टाफ की भागीदारी रही।