स्वामी आत्मानंद शा उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर नगर में,प्रवेश परीक्षा 7 मई को आयोजित, कक्षा पहली से आठवीं में प्रवेश के लिए लॉटरी 9 मई को
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत जशपुर जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 9वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा 7 मई को समय 10:00 से लेकर 11:30 तक विद्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को 9:30 बजे विद्यालय में उपस्थित होना होगा। उल्लेखनीय है कि कक्षा 1ली से लेकर 12वीं तक प्रवेश हेतु आवेदन प्राप्त करने व जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2023 निर्धारित है। 6 वीं से लेकर 12वीं तक हिंदी माध्यम में प्रवेश हेतु लॉटरी व प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 जून के पश्चात प्रारंभ किया जाएगा
7 मई को अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक प्रवेश हेतु पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर व्याख्यात्मक प्रश्नों पर आधारित प्रश्न पत्र के आधार परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सभी विषय से 2-2 अंक के 2 प्रश्न व 3- 3 अंक के 2 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होगा। प्राविण्य सूची के आधार पर प्रत्येक कक्षा में प्रवेश हेतु पात्रता सूची जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा 7 मई को ही जारी कर दी जाएगी। जिसका विवरण विद्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
इसी तरह अंग्रेजी माध्यम में कक्षा पहली से आठवीं में रिक्त सीटों के लिए नियमानुसार प्रवेश के लिए पालकों की उपस्थिति में दिनांक 9 मई 2023 को लॉटरी निकाली जाएगी।
अतः जितने भी पालक प्रवेश के लिए आवेदन जमा किए है चाहे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन वे लॉटरी निकालने के निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहें।