स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में फर्जी मार्कशीट एवं टीसी से दाखिला कराने वाला आरोपी पालक गिरफ्तार
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला के प्राचार्य दानेश्वर प्रसाद कोशले द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर साथ में जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा द्वारा उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट संलग्न कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नवीन वर्मा पिता मनहरण वर्मा निवासी सुहेला द्वारा अपने पाल्य का कक्षा 4 थी में प्रवेश दिलाने के लिए SGS ENGLISH MEDIUM SCHOOL खरोरा का कक्षा 3 री का अंकसूची एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिनांक 01.09.2022 को प्रस्तुत कर भर्ती कराया है, कि रिपोर्ट पर नवीन वर्मा पिता मनहरण वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी सुहेला एवं अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 420, 471, 34 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया, हालत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठपुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा बलौदाबाजार को अवगत कराने पर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी का पता तलाश की जा रही थी, आरोपी नवीन वर्मा घटना दिनांक से सकुनत से फरार था, जिसे पतासाजी कर आज दिनांक 04.08.2023 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया जिन्होंने अपने कथन में SGS ENGLISH MEDIUM SCHOOL खरोरा के प्राचार्य एवं कक्षा 3री के क्लास टीचर के साथ मिलकर 12000 रुपये में 3री का अंकसूची और T.C. बनवाकर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला में अपनी पाल्य का प्रवेश कराना बताने पर मामले में धारा 467, 468 IPC जोड़ी जाकर आरोपी नवीन वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मान.JMFC न्यायालय सिमगा में पेश किया गया है।
प्रकरण के अन्य आरोपी प्राचार्य, और टीचर की पता तलाश जारी है। प्रकरण के आरोपी नवीन वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने में सुहेला थाना प्रभारी निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर, स.उ.नि. पवन सिन्हा, माधो प्रसाद साहू, प्रआर दिलीप टोप्पो, संजय सोनी, आरक्षक सुरेश वर्मा, दिनेश चंद्रवंशी, भूपेंद्र वर्मा की विशेष भूमिका रही।*