आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी तमन्ना और रश्मिका, अरिजीत भी तैयार, देखें VIDEO
आईपीएल के 16वीं सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहला मैच चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हालांकि, मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित होगी। इस समारोह में बॉलीवुड के कई स्टार जलवा बिखेरेंगे। इनमें दिग्गज अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना शामिल हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में ये दोनों एक्ट्रेस ग्लैमर का तड़का लगाएंगी और कई गानों पर परफॉर्म करेंगी। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, तमन्ना को स्टेज परफॉर्मर्स के एक ग्रुप के साथ पैर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जबकि वहीं मंच पर रश्मिका भी मौजूद थीं। इन दो प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के साथ स्टार गायक अरिजीत सिंह भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। तमन्ना और रश्मिका ने इस दौरान अपने अनुभव को आईपीएल के साथ शेयर भी किया।