जशपुर

कार में देशी कट्टा एवं कारतूस रखकर घूमने वाले उत्तरप्रदेश के 03 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के तीनों आरोपियों को कार में कट्टा लेकर घूमने के आरोप में थाना तपकरा में आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके विरूद्ध धारा 25, 25(1क) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है

सात अगस्त को तपकरा स्थित उपरकछार नामनी रोड अन्तर्राज्यीय बेरियर में अवैध रूप से कार में हथियार को रखकर आने की सूचना मिलने पर तत्काल अनु.अधि.पुलिस कुनकुरी संदीप मित्तल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा की ओर से कार क्र. यू.पी. 25 ए.डब्ल्यू 9000 आया जिसमें सवार 03 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कार के बीच सीट में छिपाकर रखा 01 नग देशी कट्टा(राउण्ड) लगा हुआ तथा 06 राउण्ड जिन्दा कारतूस मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को वाहन सहित अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। *आरोपीगण 1-धीरेन्द्र सिंह उम्र 31 साल निवासी चैंडेरा तहसील फरीदपुर, 2-संतोष सिंह उम्र 51 साल निवासी बकेनिया डिग्री कालेज के पास फरीदपुर, 3-आकाश यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 17 मुहल्ला बकसरिया फरीदपुर सभी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 08.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल चौकी करडेगा, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 398 शैलेन्द्र मिंज, सै. 283 मुकेश पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page