शिक्षक को नकारात्मक पोस्ट करना पड़ा महंगा , जेडी ने किया शिक्षक को सस्पेंड
सोशल मीडिया में कई बार खुलकर विचार रखना भारी भी पड़ जाता है खासतौर पर जब मामला शासकीय कर्मचारियों का हो । ऐसे ही एक मामले में आज जेडी दुर्ग ने विकासखंड अंबागढ़ के एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
शिक्षक एलबी धर्मेंद्र देव रामटेके पर आरोप है कि उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप CGTA अंबागढ़ चौकी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अंबागढ़ चौकी के विरुद्ध नकारात्मक पोस्ट कर विभाग एवं अधिकारियों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया और साथ ही 7 मार्च को लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध उग्र आंदोलन करने हेतु उकसाने का प्रयास किया , सिविल सेवा अधिनियम के विपरीत होने के कारण विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के अनुशंसा पर जेडी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है ।