हायरसेकेण्डरी स्कुल सुरंगपानी में आयोजित हुआ शिक्षक पालक बैठक, प्राचार्य श्रीमती बिमला डनसेना द्वारा अभिभावकों को यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत् किये जा रहे गतिविधियों से कराया गया अवगत
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरंगपानी में दिनांक 08/082023 को शिक्षक – पालक बैठक आयोजित हुआ जिसमें निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जनपद अध्यक्ष पत्थलगांव सुकृत सिंह सिदार , जिला पंचायत सदस्य सुश्री रत्ना पैंकरा , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बीरबल वैष्णव , पालक समिति के अध्यक्ष तिलुराम यादव , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमसागर गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। गोविन्दा राम जी द्वारा मंच संचालन कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। प्राचार्य श्रीमती बिमला डनसेना द्वारा अभिभावकों को यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत् किये जा रहे गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं पालकों से आग्रह किया गया कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। साथ बालकों को बाइक और अन्य वाहनों को न देने की बात कही गई। विद्यालय में हो रहे दीर्घ मरम्मत कार्य की जानकारी दी गई तथा आगामी 11/08/2023 को आयोजित होने वाले जाति प्रमाण पत्र शिविर की जानकारी भी दी गई।
जनपद अध्यक्ष पत्थलगांव द्वारा आशीर्वचन दिया गया एवं बच्चों को अनुशासन का महत्व बताया गया। जिला पंचायत सदस्य सुश्री रत्ना पैंकरा जी द्वारा भी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होने, विद्यालय में आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेने तथा अनुशासन के बारे बताया गया। पालक समिति अध्यक्ष द्वारा भी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होने का सुझाव दिया गया। शासकीय प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के बारे भी जानकारी लिया गया तथा वहां हो रहे गतिविधियों का जनपद अध्यक्ष महोदय जी द्वारा छात्राओं से चर्चा किया गया। शासन द्वारा प्राप्त नोटबुक का वितरण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।अंत में वरिष्ठ व्याख्याता श्री परमानन्द नायक जी द्वारा आये हुये समस्त जनप्रतिनिधियों एवं पालकों का आभार प्रकट किया गया।