हायरसेकेण्डरी सुरंगपानी में मनाया गया शिक्षक दिवस, जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों का किया गया सम्मान
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरंगपानी में आज 05/09/2023 को शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सुरंगपानी के सरपंच सुशीला पैंकरा , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बीरबल वैष्णव , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमसागर गुप्ता , सुरंगपानी के पूर्व सरपंच मेतरो पैंकरा एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की पूजा अर्चना एवं डाक्टर राधा कृष्णन की पूजा के साथ किया गया । विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सरपंच श्रीमती सुशीला पैंकरा जी द्वारा प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीमती बिमला डनसेना जी को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य किए शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व सरपंच मेतरो पैंकरा द्वारा परमानन्द नायक जी, दिलेश्वर यादव जी, देव कुर्रे सत्यनारायण साय , गोविन्दा राम, कौशल बोहिदार , जीतन राम यादव प्रदीप भगत एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरंगपानी के समस्त स्टाप को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सरपंच सुशीला पैंकरा द्वारा विजय लक्ष्मी पटेल, देवमती भोय, चंद्र हासनी जोल्हे ( छात्रावास अधीक्षिका) को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पेन भेट किया गया। प्राचार्य बिमला डनसेना द्वारा सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं आशीर्वचन दिया गया। श्री गोविन्द राम द्वारा मंच संचालन कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया।अंत में दिलेश्वर प्रसाद यादव द्वारा सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।