पान मसाला के हर पैक पर अब अनिवार्य होगा खुदरा मूल्य; 1 फरवरी 2026 से लागू होगा नया नियम
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकों तथा कप्तान केएल राहुल की नाबाद पारी के दम पर 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऐसा लगा मानो यह लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा साबित होगा, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों और फील्डरों की कमजोर प्रदर्शन ने मैच का रुख बदल दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती झटका जरूर खाया, पर कप्तान टेम्बा बावुमा और एडन मार्कराम ने संयमित और शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाल लिया। मार्कराम ने अपना शतक पूरा किया और इसके बाद ब्रीट्ज्के के साथ मिलकर पारी को गति दी। ब्रेविस ने भी आते ही आक्रामक रुख अपनाया और तेज अर्धशतक जड़कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। अंत में कोर्बिन बॉश ने तेज रन बनाते हुए टीम को आसानी से 4 विकेट से जीत दिला दी।
रम का राजा — बकार्डी कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा रम ब्रांड
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए, जबकि फील्डिंग में भी कई मौकों का फायदा नहीं उठाया जा सका।
इससे पहले भारत की पारी में रुतुराज ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपना पहला वनडे शतक जड़ा, जबकि विराट कोहली ने लगातार दूसरा और अपने करियर का 53वां वनडे शतक लगाया। दोनों के बीच 195 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। अंत में राहुल और जडेजा की साझेदारी ने टीम को 358 तक पहुंचाया।
अब तीन मैचों की यह सीरीज़ 1-1 से बराबर हो चुकी है, और अंतिम वनडे विशाखापट्टनम में निर्णायक मुकाबले की तरह खेला जाएगा। दोनों टीमें अब सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आरोप — 200 यूनिट बिजली बिल हॉफ योजना में जनता को ठग रही है सरकार

