छत्तीसगढ़
रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
रायपुर. राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो की विमान में तकनीकी खराबी आने उड़ान का समय प्रभावित हुआ है. इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा कि रायपुर से भोपाल की फ्लाइट का उड़ान समय 5:15 निर्धारित था, लेकिन तकनीकी खराबी आने से अब यह विमान साढ़े 8 बजे उड़ान भरेगा.
रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक SD शर्मा ने बताया कि रायपुर से भोपाल इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई है. इसके चलते उड़ान संख्या 6 E 7371 प्रभावित हुई है. 5:15 को निर्धारित उड़ान का समय था. तकनीकी समस्या का समाधान कर लिया गया है. अब यह विमान 8:30 बजे उड़ान भरेगा.