रायपुर

छत्तीसगढ़ में अगले सत्र से चार नए मेडिकल कॉलेज : मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कबीरधाम, गीदम में भवन के लिए टेंडर जारी

जशपुर जिले में 21 अक्टूबर को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बड़ी बैठक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अगले शिक्षा सत्र से चार और मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा है कि, शुक्रवार को इन कालेजों के भवन निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठनों से सरकार करेगी वार्ता : प्रमुख सचिव ने मांगों पर चर्चा के लिए दिया न्योता, 15 अक्टूबर को होगी बैठक

उल्लेखनीय है कि, भारतीय जनता पार्टी ने मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कबीरधाम और दंतेवाड़ा के गीदम में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया था। सरकार ने अब उस पर अमल शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ में इस संबंध में जानकारी दी। उनहोंने बताया कि, आज मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के चारों मेडिकल कालेजों के भवन के लिए 1220 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है।

खुशखबरी : नगरीय निकाय कर्मियों को अब हर महीने 1 तारीख को मिला करेगा वेतन, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

प्रदेश में हो जाएंगे 15 मेडिकल कालेज

उल्लेखनीय है कि, इन चार नए मेडिकल कॉलेजों के अस्तित्व में आ जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कुल 15 मेडिकल कालेज हो जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दावा किया कि, 2 साल में चारों नए मेडिकल कालेजों के भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि, मनेंद्रगढ़ में इस बात की जानकारी जैसे ही श्री जायसवाल ने दी, बड़ी सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री का मुंह मीठा कराकर आभार जताया।

24 वे राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जीपीएम जिले के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सकोला के बालिकाओं का चयन…

भाजपा जो कहती है वो करती है : जायसवाल

चार नवीन मेडिकल कालेजों के लिए ई टेंडर जारी होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम जो कहते हैं उसे कर के भी दिखाते हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने नवीन मेडिकल कालेज की स्थापना करने की घोषणा तो की, लेकिन उसके निर्माण और संचालन को लेकर कोई पहल नहीं की। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कभी भी विकास की पक्षधर नहीं रही है और सिर्फ खोखले वायदों पर काम करना जानती है।

राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा : राष्ट्रपति राष्ट्रपति मुर्मू 25-26 को आएंगी रायपुर, चार दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हमारी प्राथमिकता

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में इन मेडिकल कालेजों के लिए बजट देने की बात कही थी, और उन्होंने इसके लिए 1020.60 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृत भी किया है। मंत्री ने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा करना है ताकि राज्य के युवाओं के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page