महासमुंदछत्तीसगढ़

जेल से फरार बंदी को हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ा गया, नाम बदल कर ईटभट्टा में कर रहा था काम

,

जिला जेल म से फरार विचाराधीन बंदी की पता तलाश हेतु पुलिस टीम तैयार किया गया।

थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ0ग0) के अपराध / प्रकरण क्रमांक 23 / 2020 धारा 363,366,376 भादवि 6 पॉक्सो एक्ट के मामले में विचाराधीन बंदी यादराम ठाकुर पिता लेखराम ठाकुर उम्र 28 वर्ष सकिन चारभांठा थाना सरायपाली जिला महासमुंद जो न्यायिक रिमाण्ड पर दिनांक 23/01/2020 से जिला जेल महासमुंद में परिरूद्ध था।

उक्त विचाराधीन बंदी को दिनांक 14/09/2022 को मान० न्यायालय सरायपाली पेशी पर भेजा गया था, जहाँ पेशी के दौरान बंदी का स्वास्थ्य खराब होने से सरायपाली अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा था। उक्त बंदी को चिकित्सक के द्वारा जिला अस्पताल महासमुंद रिफर करने पर दिनांक 14/09/2022 को पेशी पश्चात् जिला जेल दाखिल किया गया था। उक्त विचाराधीन बंदी को जिला अस्पताल महासमुद रिफर के परिपालन में दिनांक 15/09/2022 को जेल प्रहरी जिला जेल महासमुंद के द्वारा जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया था। जहाँ विचाराधीन बंदी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिला अस्पताल महासमुंद में ईलाज के दौरान रात्रि 02/00 बजे से 06/00 बजे के मध्य उक्त विचाराधीन बंदी जिला अस्पताल से मौका देखकर फरार हो गया ।
जिसके संबंध में सहायक जेल अधीक्षक जिला जेल महासमुंद के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध कमांक 407 /2022 धारा 224 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए थाना महासमुंद पुलिस के द्वारा तत्काल पुलिस टीम तैयार किया गया। जिनको अलग अलग क्षेत्रों सरायपाली एवं बागबाहरा इलाकों में भेजा गया। जिनके द्वारा फरार बंदी की परिजनों से लगातार पूछताछ कर पृथक से मुखबीर भी लगाया गया। इसी दौरान मुखबीर के द्वारा फरार बंदी को झारखण्ड बिहार के किसी ईटा भट्ठा में नाम बदल कर काम करने की सूचना दिया गया।

इस सूचना को सरायपाली एवं बागबाहरा क्षेत्र के ऐसे लोग जो पूर्व में इन राज्यों में जाकर ईटा भट्ठा में काम किए है। उनको फरार बंदी की फोटो दिखाकर तस्दीक किया गया। जिनमें से झारखण्ड में काम करने वाले एक मजदूर के द्वारा उक्त फरार बंदी की फोटों को पहचान कर ग्राम मेरू जिला हजारीबाग ;झारखण्ड स्थित ईंट भट्ठा में करने की संदेह व्यक्त किया गया। जिसके पश्चात थाना महासमुंद से पुलिस टीम प्रआर 215 माधो राम यादवए प्रआर 177 प्रकाश सिंह ठाकुर, प्रआर 97 आबिद खान, आर 412 धर्मेंद्र सेन की पुलिस टीम तैयार कर तत्काल जिला हजारीबाग झारखण्ड भेजा गया। जिन्होने जिला हजारीबाग के ग्राम मेरू में स्थित लगभग चार पांच ईटा भट्ठा में काम करने वालें छत्तीसगढ़ से आए मजदूरों के संबंध में जानकारी संकलित कर संदेही का पत्तासाजी कर उसके ठिकाने की रेकी किया गया। जिला हजारीबाग में रेकी के दौरान ग्राम मेरू में उक्त फरार बंदी के द्वारा एक ईटा भट्ठा में अपना नाम बदल कर काम करने की जानकारी प्राप्त हुआ। जिसके पश्चात थाना महासमुंद से भेजे गए पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस की सहयोग से थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग ;झारखण्ड के ग्राम मेरू स्थित ईंट भट्ठा में दबिश देकर फरार आरोपी यादराम ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो अपना जुर्म स्वीकार किया।

जिसे गिरफतार कर माननीय न्यायालय जिला हजारीबाग़ झारखण्ड से ट्रॉसिट रिमाण्ड पर थाना महासमुंद लाया गया है। इस प्रकार जिला जेल से फरार बंदी को जो जिला हजारीबाग झारखण्ड में अपना नाम बदल गर ईटा भट्ठा में काम कर रहा था। उसे थाना महासमुंद पुलिस टीम के द्वारा जिला हजारीबाग झारखण्ड से महासमुंद ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस श्री धर्मेंद्र सिंह (I.P.S) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद मंजू लता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गरीमा दादर, प्रआर 215 माधो राम यादव, प्रआर 177 प्रकाश सिंह ठाकुर, प्रआर0 97 आबिद खानए आर0 412 धर्मेंद्र सेन थाना महासमुंद के द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page