तांबा-पीतल चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, खंडहर में छुपाकर रखा था चोरी का माल
रायपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तांबा और पीतल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। चोरी के बर्तन की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।
बता दें कि रायपुर के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नरैया तालाब के पास शीतला मंदिर के पीछे एक खंडहर है। जिसमें एक व्यक्ति ने तांबा, पीतल का सामान को छुपाकर रखा था। व्यक्ति बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। जिसकी सूचना एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को मिली। वरिष्ठ अधिकारियों ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस निर्देश दिया। टीम ने स्थान पर पहुंचकर मुखबिर के बताए गए हुलिये के व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तार किया।
आरोपी पुलिस को रहा था गुमराह
टीम के सदस्यों के पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम टिकरापारा निवासी दीपक नामदेव बताया।
पुलिस टीम ने उसके पास रखी बोरी की तलाशी करने पर बोरियों में तांबा और पीतल का सामान मिला। तांबा और पीतल के संबंध में पूछताछ करने और कागजात की मांग करने पर उससे कोई जवाब नहीं दिया।
चोरी का माल जब्त
आरोपी टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह कर रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी के तांबा का तार और पीतल के बर्तन को जब्ता किया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 41(1+4) जा.फौ. 379 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।