आरा में आठ साल की बच्ची को भूना; चाचा की हत्या हो चुकी, पिता को मारने आए थे हमलावर
अपराधियों की हिम्मत के सामने पुलिस का इकबाल किस तरह धूल फांक रहा है, यह शुक्रवार की देर रात फिर सामने आया। अपराधियों ने आठ साल की बच्ची को गोलियों से भून डाला। रोहतास जिले के चर्चित दिनारा में जमीन विवाद को लेकर बच्ची के चाचा की हत्या हो चुकी थी। अपराधी शुक्रवार की रात बच्ची के पिता को टारगेट कर घर में घुसे थे, लेकिन नहीं मिलने पर उसे ही भून डाला घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई की है। शुक्रवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने कृष्णा सिंह के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर आठ साल की आराध्या की जान ले ली। बताया जाता है कि आराध्या ने ही दरवाजा खोला था। अपराधियों ने उससे उसके पिता के बारे में पूछा, लेकिन जवाब मिलने में संकोच दिखाने पर गुस्से में उसपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में कुंड गांव के रहने वाले कृष्णा सिंह का जमीन विवाद उनके गांव के ही कुछ लोगों से कई साल से चला आ रहा है। 25 एकड़ जमीन के विवाद में कृष्णा सिंह और उनके भाई को चार साल पहले गोली मारी गई थी। इसमें कृष्णा सिंह के भाई की मौत हो गई थी, जबकि गोली से घायल कृष्णा सिंह की जान बच गई थी। चार साल पहले गोलीबारी हुई तो कृष्णा सिंह के भाई की मौत हो गई और वह गोली लगने के बावजूद बच गए। इस बार जान लेने आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी बेटी की जान ले ली। अब वह रो-रोकर एक ही बात कह रहे हैं कि दुश्मनी उनसे थी तो बेटी को क्यों मारा…। कल शाम तक चहक-चहक कर बातें कर रही और पढ़ने में व्यस्त रही बेटी का शव देखकर शनिवार को पूरा घर विलाप कर रहा है। बताया जा रहा है कि दरवाजा खोलते समय भी उसके हाथ में पेंसिल था।