कार चालक ने अचानक गेट खोला, पीछे से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
बुधवार की सुबह गीदम रोड की ओर से जगदलपुर की ओर आ रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा। कार चालक की लापरवाही की चलते यह हादसा हुआ। ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।घटना के बारे में जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया की गीदम रोड सूर्या महाविद्यालय के पास लगभग 11 बजे ट्रैक्टर जो बस्तर परिवहन संघ की ओर से जगदलपुर आ रहा था। उसी दौरान एक मारुति कार चालक ने बिना देखे सड़क किनारे खड़ी अपनी कार का दरवाजा को खोल दिया। जिससे कारण ट्रैक्टर चालक ने अचानक से दरवाजे के खुलने के बाद अपना नियंत्रण खो दिया और कार से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन, ट्रैक्टर में नुकसान हो गया। घटना के तत्काल बाद मौके पर लोगों का जमावाड़ा लग गया। वहीं, आसपास के लोगों ने कार चालक को जमकर फटकार लगाई। ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।