रायपुर
जशपुर में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक , घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश, ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में आटो रिक्शा के घाट से नीचे गिरने से 4 लोगों की मृत्यु, दो घायल
![](https://cgnow.in/wp-content/uploads/2022/09/CGNOW-Logo-1-780x470.png)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद और इस घटना में घायलों के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राम घाघरा और करदना के बीच छतौरी घाट में शादी समारोह से वापस आ रहे ऑटो रिक्शा के घाट के नीचे गिरने से हुए हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हुई है। दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।