गरबा महोत्सव में गायिका राधा और अमित रंजन के सुरली आवाज में थिरका शहर, लोकसंगीत और भजन का आनंद उठाने,जुटे हजारों की संख्या में दर्शक
जशपुरनगर :- मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्रि के अवसर पर,शहर के श्री हरि कीर्तन भवन में चल रहे गरबा महोत्सव के पहले दिन दर्शका का रेला उमड़ा। प्रसिद्व लोक गायिका राधा श्रीवास्तव और अमित रंजन की सुरीली आवाज में,पारम्परिक परिधान में सजे हुए प्रतिभागियों को थिरकते हुए देख कर,दर्शक भी झूमने के लिए मजबूर हो गए।
लोक संगीत और माता के भजन के साथ पारम्परिक गरबा नृत्य का आनंद उठाने के लिए शहर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल से भारी संख्या में दर्शक यहां पहुंचे थे।
भीड़ के कारण आयोजन स्थल पर दर्शकों को खड़े होने के लिए जगह मिलना मुश्किल हो गया। ट्रेफिक पुलिस के जवानों ने आयोजन स्थल के आसपास यातायात को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया। रात लगभग 7 बजे गायिका राधा श्रीवास्तव ने *ओय आये तेरे भवन* के साथ अपनी सुरीली आवाज से गाना शुरू किया तो,मंत्रमुग्ध दर्शक झूमते हुए,ताली बजाने को मजबूर हो गये। इसके बाद इस गायक जोड़ी ने
*रंग बरसे रंग बरसे* *छुम छुम छनानना* *ओमनमः शिवाय* जैसे प्रस्तुती से दर्शकों को रात 10 बजे तक अपने आवाज के जादू ने हिलने नहीं दिया। उल्लेखनिय है कि आकार कला संगम (अक्स) के बैनर तले लगातार 18 वें साल गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए 19 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजिकरण कराया है। आयोजक समिति ने प्रतिभागियों के लिए गरबा नृत्य और इसके अभ्यास की पूरी व्यवस्था की थीं।