जिले के जनजातियों पर शोध कार्य एवं अनुसंधान कार्य विभाग करेगा
शहर के शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में समाजशास्त्र परिषद का गठन एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात समाजशास्त्र परिषद का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य सम्मानित डॉ विजय रक्षित सर उपस्थित रहे। साथ ही समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जे.आर.भगत सर,रजिस्टार बी.आर भारद्वाज , कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील चौहान, अतिथि शिक्षक विद्यावती भगत व शालिनी गुप्ता उपस्थित रहे, परिषद के गठन प्रक्रिया में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की सर्व सहमति से कु फूलसीता मिंज अध्यक्ष,महेश्वर यादव उपाध्यक्ष, मिथिलेश यादव सचिव, रोहित राम सहसचिव, कु प्रिया कुमारी ठाकुर कोषाध्यक्ष, गोकुल सिदार सह कोषाध्यक्ष और कु दिव्यावती बाई व कु अनुकंपा मिंज विशेष कार्यकर्ता के पद के लिए चुने गए।
प्राचार्य एवं समाजशास्त्र विभाग के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अपने कार्य को भली-भांति पूर्ण करने के लिए शुभकामनाएं दी गई, साथ ही बरसों से चली आ रही परंपराओं के आधार पर स्वागत कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और प्राचार्य ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि समाजशास्त्र विभाग में अनुसंधान के क्षेत्र में एवं विभिन्न शासकीय विभागों में रोजगार के बहुत अच्छे अवसर है, हम सभी मिलकर इस क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं, समाजशास्त्र विभाग से प्रो जे.आर. भगत सर ने भी सभी छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से अच्छे से शिक्षा प्राप्त करने व जीवन में सफलताओं को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दिए।
साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य एवं समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख के द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही संस्था के प्राचार्य ने समाजशास्त्र विभाग को स्वयं के द्वारा लिखी गई पुस्तक जशपुर रियासत का इतिहास भेंट किए जो समाजशास्त्र विभाग में अनुसंधान के लिए बहुत उपयोगी होगा।
कार्यक्रम के अंत में अतिथि व्याख्याता शालिनी गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाने एवं सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित की।