शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंची थी युवती: ले उड़ी गहनों से भरा बैग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झूलेलाल मंगलम में आयोजित शादी समारोह में बीती रात मेहमान बनकर पहुंची युवती लाखों के गहने पार कर दिए। दूल्हा-दुल्हन को उपहार में मिले नगदी दो लाख रुपए एवं सोना चांदी के गहनों से भरे बैग पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोरी किए गए नगदी व गहनों की कुल कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
कश्यप कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी आकाश मालानी के भाई आशीष मालानी की शादी कल रात झूलेलाल मंगलम में चल रही थी। पार्टी के बाद घर के सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे, तभी अज्ञात युवती ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जो इस पार्टी में मेहमान बनकर पहुंची थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसका फुटेज निकाल सिरगिट्टी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं साल 2023 नए साल में अपराधों के ग्राफ को कम करने पुलिस बाइक पेट्रोलिंग गश्त शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। बहुत जल्द इस पर काम शुरू करने वाली है। माना जा रहा है कि बाइक पेट्रोलिंग गश्त से मोहल्ले और तंग गलियों में पुलिस की पहुँच होने से अपराधों पर अंकुश लगेगा। दरअसल, बिलासपुर न्यायधानी में चाकूबाजी जैसे छोटी-बड़ी घटनाओं के बीच अपराधों का ग्राफ बीते साल 2022 में काफी बढ़ा था। हालांकि, पुलिस का दावा है कि पुलिस ने अपराधों का ग्राफ कम करने अपराधियो के खिलाफ कार्यवाई भी की है।
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पुलिस के गश्ती वाहन ऐसे जगहों पर पहुंच नहीं पाते हैं। ऐसे इलाकों में पुलिस की पहुंच बनी रहे, इस बात का ख्याल रखते हुए पुलिस जल्द ही बाइक पेट्रोलिंग टीम बनाने जा रही है। एसएसपी पारुल माथुर के मुताबिक, इस टीम में हर थानों के एक दो पुलिस कर्मी शामिल रहेंगे। करीब 15 से 20 लोगो की टीम भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करेंगे। पुलिस के इस नए प्रयोग से माना जा रहा है कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।