सिर पर मारा डंडा घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद आरोपी गिरफ्तार
रिटायर्ड फौजी ने इसलिए किया मां, भाई-भाभी और तीन बच्चों का कत्ल
जशपुर- छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव थानाक्षेत्र में आने वाले पाकरगांव छुरीपहरी में मोबाइल को लेकर इतना बड़ा विवाद हो गया कि एक युवक के सर पर डंडे से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पंगसुवा के रहने वाले मनोज नागवंशी कुछ दिन पहले अपने दीदी के घर पाकरगांव छुरीपहरी आया हुआ था। जहां पर मोबाइल को लेकर मनोज और आरोपी कृपा बेक के बीच विवाद हो गया था। मोबाइल लेने की बात पर हुए विवाद में आरोपी कृपा बेक हाथ में रखे बांस से मनोज नागवंशी के सर पर वार कर घायल कर दिया है, जिससे मनोज नागवंशी के सिर पर गंभीर चोटें आई थी।
अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया
घायल मनोज नागवंशी को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जहां चिकित्सक की तरफ से चेक करने के बाद अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया। जहां रास्ते में मनोज नागवंशी की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कृपा बेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।