सिरफिरे ने लाठी-डंडे से पीटकर दो लोगों को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी में दो लोगों की लाठी-डंडे से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत देवकर वार्ड क्रमांक छह से लगे डेहरी मार्ग पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे ग्राम बचेडी निवासी विनोद यादव पिता जगदीश यादव 37 साल और सुरेश धुर्वे पिता शोभा राम 40 साल देवकर से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपी बद्री नाथ यादव ने रास्ता रोककर लाठी-डंडे से ताबड़-तोड़ हमला कर निर्मम हत्या कर दी। सुचना पर देवकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल साजा भिजवाया है। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। शनिवार को पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी व दोनों मृतक एक गांव के है। शनिवार को गांव में दो लोगों की मौत के बाद भीड़ रही। हत्या के कारण अब तक स्पष्ट नहीं होने से लोगों में कई तरह की चर्चा है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले को पुलिस द्वारा जल्द प्रेस कांफ्रेंस लेकर खुलासा किया जाएगा।