ट्रेलर के नीचे आने से मिस्त्री की दर्दनाक मौत, खदान में लगा लंबा जाम
जिले में लगातार हादसों का दौर जारी है। एक के बाद एक सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। एक बार फिर से दीपका खदान में ट्रेलर के पहिए के नीचे आ जाने से एक मिस्त्री की मौत हो गई। एसईसीएल दीपका माइंस में 25 नंबर कांटा के पास एक ट्रेलर में खराबी आ गई। जिसके बाद ट्रेलर के चालक ने कंपनी के सुपरवाइजर को घटनाक्रम की जानकारी दी।
इसके बाद मिस्त्री को बुलाया। मिस्त्री ट्रेलर वाहन के पहिए के नीचे वाहन को बना ही रहा था कि तभी पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इसके बाद मिस्त्री की पहिए के नीचे आ जाने से मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और खदान में वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी दीपका थाना पुलिस को दी गई। जहां दीपका थाना प्रभारी तेज यादव स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया और खदान में लगी वाहनों की लंबी कतार को हटाया गया।
दीपका थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि मृतक 32 वर्षीय जयपाल कंवर हिन्द पावर कंपनी में मिस्त्री का काम करता था और हरदी बाजार बम्हनीकोना का रहने वाला था। घटनाक्रम की जानकारी कंपनी और मृतक के परिजनों को दी गई। फिलहाल, घटना कब और कैसे किन परिस्थितियों में हुई है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।