तपकरा क्षेत्र में लगातार हुए चोरी की घटना में , अब तक पुलिस को नहीँ मिला सुराग, पुलिस के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आये दिन चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस एक भी मामले का अभी तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर आम जनमानस में गुस्सा है।
तपकरा थाना क्षेत्र में बीते 1 माह में लगभग दर्जनों चोरी होने के बाद तपकरा पुलिस को अब तक सुराग नही मिल सका है ।
वहीं लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों में पुलिसिया खौफ खत्म हो चुका है। पलक छपकते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने अभी तक एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं किया है। बीते एक माह में दर्जनों चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन तपकरा पुलिस अभी तक किसी घटना का पर्दाफ़ाश नहीं कर सकी है।
एक माह में मोटरसाइकिल नगद सहित लाखो के जेवरात की चोरी हो चुकी है पर पुलिस हाथ पे हाथ धर के बैठी है । अब देखना है पुलिस कब तक चोरी के अपराध पर अंकुश लगा पाते हैं या यूं ही लगातार चोरी क्षेत्र में जारी रहेगी ।
मुसाफिरी नही हो रहे दर्ज बहार राज्य से आ के निवास कर रहे मुसाफिर मुसाफिरी दर्ज के नाम खानापूर्ति।
यहां बंगाल , बिहार ,उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से कबाड़ राजमिस्त्री सहित फेरी के व्यपारी हैं जो इतने दिनों से यहां रहवासी हो कर रह गए हैं और कौन जाने की अपने प्रदेश में ओ किसी न किसी अपराध को अंजाम दे कर यहां छुपने आये हों और यहां फिर से अपराध करने के फिराक में हो ।