जिला प्रशासन की वेबसाइट को राष्ट्रपति ने दिया नेशनल अवार्ड, दिव्यांगों के लिए इसमें विशेष सुविधा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को नवाचार के लिए राष्ट्रीय प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को प्रदान किया। जिला प्रशासन की वेबसाइड में साफ्टवेयर की मदद से दिव्यांगों के लिए भी विशेष सुविधा दी गई है। अवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन बिलासपुर की टीम को बधाई दी है।विज्ञान भवन में हुए समारोह में बिलासपुर जिला प्रशासन के नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। यह अवार्ड अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सरकार के विभिन्न विभागों की वेबसाइट्स को दिया जाता है। बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनिशिएटिव कांम्पलांइथ विथ जीआइजीडब्ल्यू एंड एससीबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी के अंतर्गत यह पुरस्कार दिया गया है। एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) की ओर से तैयार वेबसाइट में केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी अपलोड करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी इसमें विशेष सुविधा दी गई है। दृष्टिबाधित भी सॉफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट में दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं। जहां माउस का कर्सर जाएगा, वहां लिखी जानकारी अंग्रेजी में सुनाई देगी। हालांकि आने वाले दिनों में हिंदी में भी यह सुविधा दी जाएगी।