अच्छी बारिश के लिए पूजापाठ , भगवान इंद्रदेव को मानने में जुटे जशपुर के ग्रामीण,महिलाओं ने निकाला कलश यात्रा
अच्छी बरसात की कामना के लिए भगवान इंद्रदेव की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक के छेरडांड ग्रामीणों ने की.
ज्ञात हो कि इस वर्ष मानसून में जशपुर जिले में औसत से कम बारिश हुई है जिसके कारण खेती प्रभावित हो रही है जिसके कारण ग्रामीणों ने बारिश के लिए आज छेरडांड करम अखरा में इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा पाठ किया.
ग्राम छेरडांड की महिलाओं ने श्रीनदी नाला से करम अखरा तक कलश यात्रा भी निकाली और करम पेड़ में लाकर पुरे विधिविधान से जल समर्पित कर पारम्परिक रूप से पूजा अर्चना किया गया
इस अवसर पर गाँव के बैगा देवराज राम ने बताया कि छेरडांड गाँव में हर वर्ष इंद्रदेव की पारम्परिक ढंग से सावन में अच्छी बारिश के लिए विधि विधान से पूजा की जाती इस वर्ष भी यह पूजा की जा रही है. गाँव की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाती है अच्छी बरसात की कामना की.
मान्यता है कि इस के महिने को हिन्दू धर्म के अनुसार पवित्र और धर्म पुण्य का महिना माना जाता है और साथ ही धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा अच्छी बरसात हो इसके लिए सबसे पहले इंद्र देव की पूजा अर्चना की जाती है,
ग्रामीण सुरेंद्र राम ने बताया गांव में सभी से राशि एकत्र कर हवन और इन्द्र पूजा की जाती है. फिर देवताओं को भोग लगाया जाता है. इसको पुण्य और धर्म से भी जोडा गया है. इंद्र देव की पूजा गांव में की जाती है. जिसमें गांव के सभी समाज के लोग भाग लेते हैं. भगवान इंद्र देव से अच्छी बरसात की कामना की जाती है.