जशपुरनगर
शहर के सीटी कोतवाली परिसर में स्थित श्रीहनुमान मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस श्रद्धा भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र होने लगे। वैदिक मंत्रोच्चार हवन पूजन भजन कीर्तन और विशाल भंडारे के साथ यह आयोजन पूरे भक्तिभाव से मनाया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीहनुमान मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा वर्ष 2024 में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी द्वारा शहरवासियों के सहयोग से कराई गई थी। बीते दो वर्षों में यह दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
जशपुर की आबोहवा में छिपा है छत्तीसगढ़ का नया ‘एग्रो-स्वर्ग’”, बस पहल की जरुरत
स्थापना दिवस के अवसर पर पुरोहितों के नेतृत्व में वैदिक रीति से हवन पूजन संपन्न कराया गया। इसके पश्चात दोपहर 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। पूरे दिन मंदिर परिसर मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत से गूंजता रहा जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सराईपाली में 50 से अधिक परिवारों के 104 लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाटनवार पूर्व डीएसपी आर एस परिहार पूर्व कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी कोतवाली प्रभारी मोरध्वज देशमुख थाना प्रभारी कुनकुरी राकेश यादव थाना प्रभारी बगीचा गौरव पांडे एसपी रीडर मुकेश कुमार झा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी नगर सैनिक पत्रकार एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान हनुमान से सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
चार सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक फेडरेशन का धरना प्रदर्शन रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

