विदेश

चीन में हालात बेहद खराब, हेनान प्रांत के 90 फीसदी लोग हुए संक्रमित

चीन में कोरोना महामारी से हालात बेहद खराब हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के जनसंख्या के मामले में तीसरे सबसे बड़े प्रांत हेनान में 90 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सेंट्रल हेनान प्रांत के डायरेक्टर ऑफ हेल्थ कमीशन कान कुआनचेंग ने बताया कि 6 जनवरी 2023 तक उनके राज्य की 89.0 फीसदी जनता कोरोना की चपेट में आ चुकी है। चीन के हेनान प्रांत की जनसंख्या करीब 99 मिलियन है। ऐसे में आंकड़ों की बात करें तो 99 मिलियन में से 88 मिलियन लोग अभी तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कान कुआनचेंग ने बताया कि दिसंबर के मध्य में अस्पताल जाने वाले लोगों की संख्या चरम पर थी लेकिन उसके बाद से इसमें थोड़ी कमी आई है। हालात इस कदर खराब होने के बावजूद चीन कोरोना के आंकड़े दुनिया से छुपाने में जुटा है। दरअसल चीन ने डॉक्टरों को एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए हैं कि वह मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना को रिपोर्ट ना करें। कथित तौर पर चीन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा  है। एक तरह चीन में कोरोना तबाही मचा रहा है, वहीं दूसरी तरफ चीन की सरकार कोरोना पाबंदियों को खत्म करती जा रही है। बता दें कि चीन ने रविवार से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटाइन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। चीन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोल दिया है। बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत में चीन ने सख्त पाबंदियां लगा दी थी, जिसके चलते चीन के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन भी हुए। इस महीने के अंत में चीन में लूनार न्यू ईयर का त्यौहार मनाया जाएगा। ऐसे में करोड़ों की संख्या में चीन के लोग एक शहर से दूसरे शहरों में स्थित अपने घरों की तरफ यात्रा करेंगे। ऐसे में चीन में कोरोना के मामले और बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page