दंतैल हाथी का आतंक, बुजुर्ग महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट; कई गांवों में अलर्ट जारी
हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को डोंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
बालोद जिले में हाथियों का उत्पात बीते एक महीने से चरम पर है। लगातार जगह बदल बदल कर हाथी उत्पात मचा रहे हैं। अब हाथियों ने फिर से उत्पात मचाते हुए एक बुजुर्ग महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला गीताबाई की उम्र 60 वर्ष है और वह आज सुबह पांच बजे घर से बाहर शौच के लिए गई थीं। घटना के बाद से वन विभाग अलर्ट पर हैं और लगातार मुनादी कराई जा रही है कि अकेले वन क्षेत्रों में प्रवेश न, करें घरों से बाहर अकेले न जाएं।
जानकारी के मुताबिक, हाथी ने महिला को कुचल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को डोंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। डौंडी वन विभाग की टीम दंतैल हाथी के क्षेत्र में होने की सूचना पहले ही दे चुकी है। वन विभाग व पुलिस मामले की जांच में जुटी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बालोद जिले मे अबतक हाथियों के उत्पात से लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।