ठग बोला- आपके बच्चे की डिलीवरी का पैसा खाते में भेजा है देखिये, चेक किया तो उल्टा गायब हो गए पैसे
ठगी का अजीब-गजब मामला सामने आया है। ठग ने फोन कर बताया कि आपके खाते में रुपये डल गए हैं। इसके बाद जब संबंधित व्यक्ति ने अपने खाते को चेक किया तो जिस नंबर से फोन आया था, उसी यूपीआई नंबर पर राशि ट्रांसफर हो गए है। इस मामले में पीड़ित माहिला ने बेमेतरा कोतवाली थाना में 420 का मामला दर्ज कराया है।थाना से मिली जानकारी अनुसार पीड़िता योगिता साहू पति कान्हा साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम खिलोरा थाना व जिला बेमेतरा है। उसके रिपोर्ट में बताया कि नौ मार्च की सुबह 11 बजे वह अपने घर पर थी। उसी समय एक अनजान नंबर से फोन आया और बोला कि आपके बच्चे के डिलीवरी का पैसा आपके बैंक खाते में डाल दिया गया है। पैसा चेक किजिये। इसके बाद पीड़िता ने अपने खाते को चेक किया तो कुल नौ हजार 500 रुपए यूपीआई आईडी में उलटा पैसा ट्रांसफर हो चुका था। इस मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच चल रहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। पीड़िता योगिता साहू ने थाने में की गई शिकायत में बताया कि जिस व्यक्ति ने फोन किया था, उसने महिला बाल विकास विभाग से होने की जानकारी दी। 31 जनवरी को जिला अस्पताल बेमेतरा में पीड़िता का प्रसव हुआ था। अस्पताल में सरकारी योजनाओ के तहत शासन से मिलने वाली राशि के संबंध में बताया गया था कि रुपये बैंक खाते में आएंगे व बैंक खाता चेक करते रहने की जानकारी दी गई थी। वहीं, ठग के पास पीड़िता के आधारकार्ड, पैनकार्ड, बैंक खाता नंबर, गांव का नाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम, उम्र, कितने बच्चें हैं, प्रसव कब हुआ, समेत अन्य जानकारी थी। इस कारण पीड़िता झांसे में आ गई। पीड़िता योगिता साहू ने शंका व्यक्त किया है कि ठग को उसकी पूरी जानकारी महिला बाल विकास विभाग या जिला हास्पिटल से प्राप्त हुई होगी। इस पर जांच की मांग किया है। वहीं दूसरी ओर बेमेतरा जिले में ऐसे कई फोन लोगों के पास आ रहे है। इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा ग्रामीण अंचल में कोटवारों के माध्यम से लोगों को मुनादी पर जागरूक किया जा रहा है।