आंखें खोल देगा ‘छतरीवाली’ का ट्रेलर? गंभीर विषय पर चोट करती नजर आईं रकुल प्रीत
इन दिनों अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘छतरीवाली’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म यौन शिक्षा के विषय पर बनी है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रकुल इस फिल्म में बेहद चुटीले अंदाज में एक गंभीर विषय पर चोट करती नजर आएंगी। बता दें कि तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ओटीटी पर आएगी। इसे जी5 पर देखा जा सकेगा। रकुल के अलावा फिल्म में सुमीत व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, राजेश तैलंग, प्राची शाह पंड्या और रीवा अरोड़ा भी अहम रोल में हैं। भारतीय समाज में लोग सेक्स और सेक्स एजुकेशन दोनों ही विषयों पर ही बातचीत करने में झेंपते हैं। यहां तक कि स्कूलों में अक्सर जीवविज्ञान की पढ़ाई के दौरान प्रोडक्शन का चैप्टर पढ़ाया ही नहीं जाते। इसे पढ़ाने में शिक्षक अहसज रहते हैं या इस पाठ को ही गैर-जरूरी समझा जाता है, यह तो अब तक रिसर्च का विषय मालूम पड़ता है। ‘छतरीवाली’ के ट्रेलर में इसे बखूबी दिखाया गया है। रकुल की इस फिल्म में यौन संबंधों के दौरान पुरुषों द्वारा प्रिकॉर्शन बरतने के प्रति उदासीनता को बखूबी दिखाया गया है। इसके चक्कर में महिलाओं को कितने कष्ट होते हैं और हो सकते हैं यह संदेश देने की कोशिश की गई है। ‘अगर वो प्यासा है तो हम हैं कुआ। प्यासे को कुएं के पास आने दो, लेकिन कुएं की शर्त पर।’ ट्रेलर में इस तरह के कई धांसू डायलॉग हैं। साथ ही ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह परीक्षा प्रश्नपत्र में यौन शिक्षा से जुड़े प्रश्नों को वैकल्पिक रखने की बजाय अनिवार्य कराने की लड़ाई भी लड़ती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में समाजिक ढांचे और शिक्षा प्रणाली की हकीकत दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर देखकर फिल्म के प्रति उत्सुकता जागती है। बता दें कि फिल्म में रकुल एक कंडोम फैक्ट्री में क्वालिटी कंट्रोलर का रोल अदा करती नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।