लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द होगा खत्म! यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट दिवाली से पहले किया जा सकता है घोषित
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 रिटेन टेस्ट रिजल्ट (Live UP Police Constable 2024 Results Updates) जल्द ही जारी किया जा सकता है। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में दर्ज होगा वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये जाएंगे।
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित।
- परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से होगा जारी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 को राज्य सरकार द्वारा विश्व की सबसे बड़ी भर्ती बताया गया। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में 32 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है। अब उन सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो दीवाली से पहले खत्म हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को रिजल्ट तैयार करने को लेकर पहले ही आदेश दे चुके हैं, ऐसे में अनुमान है कि पुलिस बोर्ड की ओर से परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। सफल अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट दीपावली से पहले घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस माह के अंत तक विभाग को रिजल्ट तैयार करने के लिए कहा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली से पहले नतीजे जारी किये जा सकते हैं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के सभी चरण पूरे होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों का नाम अंतिम लिस्ट में होगा उनको कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से राज्यभर में कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के बाद सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए मेडिकल रूप से फिट होना आवश्यक है।
फिजिकल टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों को तय समय में निर्धारित दूरी की दौड़ पूरी करनी होगी। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।.
फिजिकल टेस्ट के लिए जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उनको फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी होगी वहीं शारीरिक नाप भी की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी अभी से इसके लिए तैयारी शुरू कर दें।
परीक्षा का आयोजन 5 दिनों में प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। भर्ती में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पीडीएफ ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आप इसमें अपने रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा। इसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। केवल वे उम्मीदवार ही भर्ती के अगले चरण में भाग ले पाएंगे जिन रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ही परिणाम की जांच कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल जानकारी नहीं भेजी जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिखित परीक्षा का रिजल्ट दीपावली से पहले जारी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने भी पुलिस बोर्ड को इस माह के अंत तक रिजल्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।