Weather : किसानों को करारी चोट दे गया मार्च का महीना, ओला-बारिश से फसलों को भारी नुकसान, अभी और होगी बरसात
मार्च का महीना जाते जाते भी किसानों को करारी चोट दे गया। मार्च के दूसरे सप्ताह में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान अभी अपनी फसल को संभाल भी न पाए थे कि इस अंतिम सप्ताह में फिर से मौसम की मार पड़ी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दो दिनों से प्रदेशभर में हुई बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवा ने फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बरसात और तेज हवाओं का यह दौर शनिवार से अगले दो दिनों के लिए थम सकता है। इसके बाद फिर दो दिन तक बारिश व तेज हवाओं की आशंका जताई जा रही है।
बारिश रुक रुक पूरे प्रदेश में हो रही है। प्रदेश में कहीं बृहस्पतिवार से तो कहीं शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हुई।राजधानी से जशपुर तक में भी यही हाल है। पिछले दो दिनों से जशपुर, बिलासपुर,पेंड्रा, सूरजपुर रायपुर अंबिकापुर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई तथा तेज हवा चली। कई जिलों में ओले भी गिरे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक तीन और चार अप्रैल को कई जिलों में में तेज बरसात हो सकती है।
मार्च में हुई इस आफत की बारिश से गेहूं, सरसों तथा सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इससे आम लीची की फसल को भी इस बारिश से नुकसान हुआ है। आम पर इस बार बौर अच्छा था पर अब नुकसान हो रहा है। पहले तेज हवा से बौर गिरा। रही सही कसर बारिश और ओलावृष्टि ने पूरी कर दी।
लगातार नमी बनने से आम की फसल पर खर्रा रोग का खतरा मंडरा गया है। आम उत्पादकों का कहना हैं कि आम की फसल में यह समय बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इस बारिश हवा से नुकसान पहुंचा है। यह समय आम परागण और फल बनने की महत्वपूर्ण अवस्था का है। ऐसे में बौर गिर रहा है।
असली परिणाम एक सप्ताह में सामने आ जाएगा। वातावरण में नमी बढ़ने से फलों और फूलों में एंथ्रेक्नोज के प्रकोप की समस्या बढ़ गई है। यह एक फफूंद जनित रोग है जिससे बौर और पत्तियां तक को नुकसान होता है। खर्रा रोग से फसल उबर चुकी थी, लेकिन फिर से यह बारिश हुई तो समस्या बन सकती है। मिट्टी के अंदर छिपे हुए कीट भी बारिश होते ही फसल पर हमला बोलेंगे। आम के नए कल्लो पर भुनगे का प्रकोप बढ़ सकता है।
राजधानी में बृहस्पतिवार देर रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान सात मिमी. पानी गिरा। इसके बाद धूप खिली तो लगा कि मौसम खुल जाएगा, लेकिन फिर घने बादल छा गए। देर शाम करीब छह बजे कई इलाकों में छुटपुट बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार दोपहर से मौसम सामान्य होने लगेगा। रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाने की संम्भावना है।