जांजगीर चांपा
काम पर जाने की बात कहकर निकला युवक, कुछ घंटे बाद घर में ही फांसी से लटका मिला शव
एक युवक ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर में लगी रॉड से फंदे से लटका हुआ मिला है। युवक घर से किसी काम के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसका शव मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र चम्पा का है।
पुलिस ने बताया कि जांजगीर चम्पा जिले के बिरगहनी गांव निवासी धनंजय साहू (26) पीआईएल प्राइवेट लिमिटेड में मजदूरी करता था। उसने घर की छत से निकले रॉड में सोमवार रात करीब 8.45 बजे गमछे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि, खाना खाने के बाद धनंजय काम के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। फिर पता ही नहीं चला कि कब घर लौटा और खुदकुशी कर ली।