सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर युवक की हत्या: बिलासपुर में 8-10 बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा, फिर मार दिया चाकू
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार देर शाम सरेराह एक युवक की हत्या कर दी गई। आठ-10 बदमाशों ने युवक को सड़क पर दौड़ा लिया और उसे लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद चाकू से वारकर उसे मार डाला। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नयापारा गणेश नगर निवासी पवन सोनी (25) अपने घर से मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे दुकान जाने के लिए निकला था। इसी दौरान गणेश नगर तिराहे के पास आठ-10 युवकों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पवन पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पिछले दिनों पवन का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था।