चंडीगढ़ से कोरबा पहुंचे युवक ने काटी हाथ की नस, प्रेमिका से मुलाकात नहीं होने से आहत था शख्स
चंडीगढ़ से कोरबा पहुंचे एक युवक ने अपने हाथ की नस ब्लेड से काट ली। एसईसीएल के मैदान के पास उसने खुद को घायल कर लिया। युवक का नाम प्रदीप है जिसने किन कारणों से ऐसा किया इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने यहां पहुंचा था जिसके नहीं मिलने पर उसने ऐसा किया। यह बात भी सामने आ रही है कि युवक के पास एक बैग था जिसमें एक लाख रुपये और उसका मोबाईल था जो गायब है।प्रदीप ने बताया कि वो कोरबा घूमने आया हुआ था। मैं किसी बात को लेकर परेशान था और इसी को लेकर मैंने अपनी नस काट ली। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि खून से लथपथ पड़े युवक पर जब नजर पड़ी तो 112 से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार जनार्दन ने बताया की अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर बयान दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है। सही समय पर उपचार मिल जाने से युवक की जान बच गई है। फिलहाल युवक का उपचार जारी है जिसके ठीक होने पर पुलिस द्वारा बयान लिया जाएगा फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।