ठेकेदार के घर 30 लाख की चोरी: आठ लाख रुपये कैश, 23 लाख के गहने ले गए चोर; शादी में गया था परिवार
दो मई को शादी का मुख्य कार्यक्रम होने के चलते सब वहीं थे। अगले दिन बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे घर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ पड़ा है। इस पर घर के अंदर कमरे में गए तो वहां भी अलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। लॉकर भी टूटा हुआ था।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में चोरों ने एक ठेकेदार के घर से 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी कर ली। घर की अलमारी और लॉकर तोड़कर चोर 7.45 लाख रुपये कैश और 23.55 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने ले गए। ठेकेदार अपने परिवार सहित एक शादी में शामिल होने के लिए गया था। जब वे सभी लौटे तो चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी से चोरों की तलाश का प्रयास कर रहरी है। मामला कवर्धा कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लखेश्वर चंद्रवंशी ठेकेदारी करते हैं। शहर के ही एक होटल से उनकी भतीजी की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार 29 मई को ही होटल में शिफ्ट हो गया था। इस बीच लोग घर भी आते, लेकिन दो मई को मुख्य कार्यक्रम होने के चलते सब वहीं थे। अगले दिन बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे घर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ पड़ा है। इस पर घर के अंदर कमरे में गए तो वहां भी अलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। लॉकर भी टूटा हुआ था।
चोर उनके घर से अलमारी में रखे सोने के छह नेकलेस, चार बिंदिया, आठ चेन, एक मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, चार कंचन, आठ टॉप्स, नौ अंगूठी, 18 बाली, डायमंड की एक अंगूठी सहित करीब 44 तोला सोना और चांदी की छह करनधी, पूजा थाली, तीन कटोरी सहित अन्य गहने ले गए। इसके साथ ही वहां रखे सात लाख 45 हजार रुपये भी चोरों ने पार कर लिए। ठेकेदार की ओर से पुलिस को चोरी के संबंध में सारी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल चोरों की तलाश जारी है।