प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार, दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करने की जरूरत है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा बना रहेगा। वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने की वजह से एक दो इलाकों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में भी कोई बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। आज रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि न्यूनतम तापमान में उतार-चढाव बना रहेगा। इससे नमी की मात्रा बने रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी ठंड नहीं है। हालांकि वातावरण में नमी होने के कारण ठंड रहेगी। इससे हल्की बारिश के आसार हैं। बस्तर संभाग के एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बीते दिनों शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। वहीं कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। एक दो जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। इन दिनों ग्रामीण और शहर के आउटर इलाकों में सुबह-सुबह और रात के समय में ठंड बढ़ने लगी है।