छत्तीसगढ़
प्रेमी-प्रेमिका की खेत में पेड़ पर लटकी लाश से मचा हड़कंप
कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुपातराई के आश्रित मोहल्ले तिहलापताई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी-प्रेमिका की पेड़ पर लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह खेत पर काम करने आए ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकी हुई लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
उरगा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल से एक पर्स, रुमाल और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस इन वस्तुओं के आधार पर मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।
पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई है, ताकि किसी भी व्यक्ति को इस मामले के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित किया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।