सक्रिय हुआ मानसून: सरगुजा संभाग में भारी बारिश के आसार, प्रदेशभर में मौसम रहेगा मेहरबान

नई दिल्ली: हर महीने की पहली तारीख आमतौर पर कुछ नए नियमों के साथ दस्तक देती है, लेकिन 1 जुलाई 2025 की शुरुआत आमजन के लिए विशेष महत्व रखती है। इस बार रेलवे, बैंकिंग, टैक्स, वाहन और डिजिटल ट्रांजैक्शन जैसे रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े 10 अहम बदलाव लागू हो रहे हैं, जो सीधे तौर पर आम जनता की जेब और जीवनशैली को प्रभावित करेंगे।

रेलवे टिकट बुकिंग में OTP अनिवार्य

अब अगर आप तत्काल टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं तो आपको OTP प्रक्रिया से गुजरना होगा। IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज किए बिना टिकट बुकिंग कन्फर्म नहीं मानी जाएगी। इससे टिकट दलालों की मनमानी पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

*आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की क्लेम प्रोसेसिंग बंद, करोड़ों का भुगतान बकाया, सरकारी अस्पतालों में जांच इलाज़ और दवा नहीं, भुगतान नहीं होने से निजी अस्पताल भी संकट में:- कांग्रेस*

ट्रेन किराया हुआ महंगा

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया बढ़ाकर 1 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है। वहीं एसी क्लास का किराया 2 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। यात्रियों की जेब पर यह सीधा असर डालेगा, खासकर नियमित ट्रैवल करने वालों पर।

क्रेडिट कार्ड भुगतान में नया सिस्टम

RBI ने निर्देश दिया है कि अब सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए ही किए जाएंगे। इससे फिनटेक प्लेटफॉर्म जैसे PhonePe, CRED, BillDesk और Infibeam Avenues की सेवाएं प्रभावित होंगी। हालांकि अभी सिर्फ 8 बैंकों ने इस सिस्टम को पूरी तरह से इनेबल किया है।

राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर! 30 जून तक कराएं ई-केवाईसी, वरना बंद हो सकता है राशन,

गेमिंग और वॉलेट ट्रांजैक्शन पर शुल्क

HDFC बैंक अब Dream11, MPL जैसे गेमिंग ऐप्स या थर्ड पार्टी वॉलेट में ₹10,000 से अधिक खर्च पर 1% अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा। इसका असर डिजिटल गेमिंग और वॉलेट यूजर्स पर साफ नजर आएगा।

*छत्तीसगढ़ में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता: बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी आधुनिक एजुकेशन सिटी – सीएम विष्णु देव साय*

यूटिलिटी बिल और फ्यूल पर भी चार्ज

HDFC बैंक ने ₹50,000 से ज्यादा के यूटिलिटी बिल भुगतान और ₹15,000 से अधिक के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर भी 1% शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह कदम हाई वॉल्यूम ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए भारी पड़ सकता है।

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत! यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की डेडलाइन अब 30 सितंबर 2025 तक बढ़ी, जानें पूरी डिटेल

ICICI बैंक का ATM चार्ज बदला

अब ICICI बैंक ग्राहक अगर किसी अन्य बैंक के ATM से महीने में तीन बार से अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं तो उन्हें वित्तीय लेनदेन पर ₹23 और गैर-वित्तीय लेनदेन पर ₹8.5 का शुल्क देना होगा।

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सम्पर्क स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का किया शुभारंभ, जशपुर के 50 स्कूलों को स्मार्ट किट, मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्रांति को बताया मील का पत्थर*

पैन कार्ड के लिए अब आधार अनिवार्य

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा। सीबीडीटी ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई 2025 से बिना आधार के कोई भी नया पैन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों पर बैन

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल देने पर रोक लगा दी है। 1 जुलाई से ऐसे वाहन राजधानी के पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं भरवा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ में दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षक नाकाफी, 76 हजार छात्रों के लिए सिर्फ 240 विशेष शिक्षक

GST रिटर्न दाखिल में सख्ती

जुलाई से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के नियमों में सख्ती लाई जा रही है। रिटर्न में देरी या त्रुटियों पर अब दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। करदाताओं को समयबद्ध और सटीक रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य होगा।

बैंकिंग सेवाओं पर शुल्कों में बदलाव

ICICI और HDFC जैसे बड़े बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सेवाओं पर शुल्क की समीक्षा की है। इससे EMI, थर्ड पार्टी भुगतान और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त शुल्क लागू होगा।

1 जुलाई से लागू होने वाले ये बदलाव सिर्फ नीतिगत फैसले नहीं, बल्कि आम आदमी की दिनचर्या और खर्च की आदतों में बदलाव लाने वाले कदम हैं। जो लोग डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन गेमिंग, नियमित ट्रेन यात्रा या बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते हैं, उन्हें इन नियमों के प्रति सजग रहने की जरूरत है।

भाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 12 राज्यों में होंगे संगठनात्मक बदलाव; यूपी बना केंद्रीय नेतृत्व की सबसे बड़ी चुनौती

#1जुलाईसेबदलाव #रेलवेकिराया #क्रेडिटकार्डनियम #पैनकार्डआधार #GSTनियम #पुरानेवाहनबैन #HDFCनएशुल्क #ICICIATMफीस #DigitalIndia #NewRules2025

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version