सावन के दूसरे सोमवार पर बने रहे हैं ये 4 शुभ संयोग, शिव कृपा से मिलेगा 4 गुना लाभ
सावन के सोमवार पर व्रत रखने से शिव जी और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है। वैसे तो सावन के सभी सोमवार बहुत उत्तम माने जाते हैं, लेकिन इस बार सावन का दूसरे के सोमवार को बहुत खास माना जाता है, क्योंकि सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। ऐसे में चलिए जानते हैं सावन सोमवार की पूजा विधि और इस दिन बनने वाले संयोगों के बारे में…
सावन के दूसरे सोमवार पर 4 शुभ संयोग
इस साल सावन के दूसरे सोमवार पर 4 शुभ संयोग बन रहे हैं। इस दिन सावन की हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या है। इसके अलावा रुद्राभिषेक के लिए शिववास और पुनर्वसु नक्षत्र भी है।
17 जुलाई दिन सोमवार को सावन माह की अमावस्या तिथि है, जिसे हरियाली अमावस्या कहा जाता है। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या का संयोग बन रहा है। इस दिन स्नान और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
सोमवती अमावस्या
17 जुलाई दिन सोमवार को अमावस्या है और जब सोमवार के अमावस्या तिथि पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। सोमवती अमावस्या पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
बिना शिववास के रुद्राभिषेक नहीं करना चाहिए और सावन के दूसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है। पंचांग के अनुसार इस दिन सूर्योदय से लेकर रात्रि तक शिववास है। ऐसे में आप आप किसी भी शुभ समय में रुद्राभिषेक कर सकते हैं।