सिर्फ एक लाख रुपये में भारत में मिल रही ये शानदार बाइक्स, दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स
भारत में मोटरसाइकिल का क्रेज सालों से लोगों में बना हुआ है. आज के समय में बाइक्स लोगों की हर दिन की जरूरत बन गई है. लोग ऐसी बाइक खरीदना पसंद करते हैं जो सस्ती हो और बेहतर माइलेज दे. वहीं बाइक निर्माता कंपनियां भी आम आदमी के बजट का ध्यान रखते हुए और अपनी सेल बढ़ाने के लिए बेस्ट मोटरसाइकिल मार्केट में उतारती हैं. भारतीय बाजार में एक लाख रुपये के बजट में कई ऐसी बाइक्स हैं, जिनमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं और ये बाइक माइलेज भी अच्छा देती हैं.
होंडा शाइन (Honda Shine)
होंडा शाइन देश में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 5.43 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हीरो की ये बाइक 55 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 64,900 रुपये से शुरू है. देश के अलग-अलग राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)
हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की मोस्ट सेलिंग बाइक है. चार करोड़ से ज्यादा लोग हीरो स्प्लेंडर खरीद चुके हैं. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस बाइक की फ्यूल-टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है. हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)
टीवीएस स्पोर्ट में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर-कूल्ड स्पार्क इग्नीशन इंजन लगा है. इस इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है. ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. टीवीएस की ये बाइक 80 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू है.
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina)
बजाज प्लेटिना में 115 cc का DTS-i इंजन लगा है. बाइक के इंजन के साथ में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है. बजाज की ये बाइक 72 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 71,354 रुपये से शुरू है.