इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंने ये दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ
साल 2023 में भी स्मार्टफोन मार्केट में तेजी देखने मिल रही है। नया साल अभी शुरू ही हुआ है और एक के बाद एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। जनवरी के इस हफ्ते भी स्मार्टफोन मार्केट में हलचल रहने वाली है। इस हफ्ते भारत में आईकू का सबसे फास्ट फ्लैगशिप फोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन को भारत में पहली बार Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं रियलमी भी अपने किफायती स्मार्टफोन रियलमी 10 को लॉन्च करने वाला है। चलिए जानते हैं इस हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले शानदार स्मार्टफोन के बारे में…आईकू 11 5जी को 10 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा रहा है। इस फ्लैगशिप फोन को क्वालकॉम के सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है। फोन के साथ अलग से ग्राफिक्स चिप वीवो वी2 मिलने वाली है। फोन के साथ क्वॉड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। iQOO 11 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन को 50 से 60 हजार रुपये के बीच की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। रियलमी का नया फ्लैगशिप फोन Realme GT neo 5 को भी जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट और 16 जीबी की LPDDR5 RAM के साथ 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज से लैस किया जाएगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन के लॉन्चिंग का आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फोन की जानकारी लीक हो गई है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन के प्रो वेरियंट के साथ 240W का फास्ट चार्जर इस्तेमाल किया जाएगा। यानी यह अब तक का सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग वाला फोन होगा। कंपनी के अनुसार, यह फोन मात्र 5 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है। लीक्स के अनुसार, फोन में Sony IMX890 के सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं फोन के प्रो वेरियंट में 4,600 एमएएच की बैटरी और 240 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं रियलमी जीटी नियो 5 में 5000 एमएएच की बैटरी और 150 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।