गांजा बेचने के लिए सड़क किनारे कर रहे थे ग्राहकों का इंतजार, पहुंच गई पुलिस; ओडिशा से लाए थे खरीद कर
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गांजा बेचने के लिए सड़क किनारे ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से तीन किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 21 हजार रुपये बताई जा रही है। दोनो आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामला सक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक ग्राम परसदा से सरसिवा की और जाने वाली मार्ग पर लाइफ लाइन अस्पताल के आगे छोटी-छोटी पुड़िया में गांजा बेच रहे हैं। दोनों के पास दो अलग-अलग बैग में गांजा भरा हुआ है। इस पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दोनों युवकों के पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के झोले से गांजा बरामद हो गया। दोनों ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनमें से एक धमनी निवासी सुरेंद्र कुमार रात्रे और दूसरा देवारघाटा का रहने वाला राजेश रात्रे है। दोनों आरोपियों के पास से तीन किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। बताया गया की ओडिशा से गांजा लेकर आए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही गांजा सप्लाई से जुड़े नेटवर्क को भी खंगालने में जुटी है।