व्यापारी के घर से 40 तोला सोना, दो किलो चांदी ले गए चोर, सुबह जब परिवार सोकर उठा तो चला पता
चोरों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर लाखों रुपये के गहने और नगदी ले गए। वारदात के दौरान व्यापारी अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहा था, लेकिन किसी को पता ही नहीं चला। अगले दिन सोमवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। तब पता चला कि चोर उनके घर से 40 तोला सोना, दो किलो चांदी और 50 हजार रुपये ले गए थे। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
जयराम नगर में रमेश शर्मा कपड़े का व्यापार करते हैं। देर रात अपने परिवार के साथ सो रहे थे। इसी दौरान चोर छत के जरिए घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर समेत नगदी लेकर भाग निकले। सुबह उठते ही जब घर के लोगों ने सामान बिखरा देखा तो चोरी होने की आशंका हुई। अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर गायब थे। इसके ाबद व्यापारी थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।