दुनियाभर में बजा द रेलवे मेन का डंका, 36 देशों में ट्रेंड कर रही नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज
वेब सीरीज द रेलवे मेन को दर्शक जमकर पसंद कर रहे हैं। भोपाल गैस त्रासदी पर बनी सीरीज की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। साथ ही, इसमे नजर आए सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से भी लोग के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी भरपूर प्यार मिल रहा है।
दुनियाभर में बजा डंका
यह सीरीज दुनियाभर में अनगिनत प्रशंसकों तक पहुंचने में कामयाब रही है। 18 नवंबर को रिलीज हुआ यह शो अब अपने दूसरे सप्ताह में नेटफ्लिक्स की वैश्विक गैर-अंग्रेजी टीवी सूची में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है। साथ ही यह सीरीज 36 देशों में ट्रेंड भी कर रही है। द रेलवे मेन नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच साझेदारी की पहली वेब सीरीज है जो वीरता, आशा और मानवता की एक रोमांचक कहानी पेश करती है।
इसका निर्देशन शिव रवैल ने किया है। द रेलवे मेन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “द रेलवे मेन की क्राफ्टिंग एक भावनात्मक यात्रा थी, जिसका उद्देश्य साहस की अनकही कहानियों को सामने लाना था। वाईआरएफ द्वारा मेरे प्रोजेक्ट का समर्थन करना और मुझे इस कहानी को बताने का मौका देना बहुत उत्साहजनक था। मैंने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करके बेहद रोमांचित महसूस किया, जिसने द रेलवे मेन की कहानी को दुनियाभर के विविध दर्शकों तक पहुंचने में सक्षम बनाया। दुनिया के चारों ओर से दर्शकों की प्रतिक्रिया अभिभूत कर रही है और 36 देशों में इस सीरीज को ट्रेंड होते देखना अविश्वसनीय रूप से सुखद है। यह सीरीज में दर्शाई गई वीरता और साहस की सार्वभौमिकता को बयां करता है। पूरी टीम इससे रोमांचित हैं।”
आर माधवन ने कही दिल की बात
सच्ची कहानियों से प्रेरित द रेलवे मेन मानवता की अदम्य भावना के बारे में बात करती है। आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान जैसे कलाकारों ने इस सीरीज में अपने अभिनय से जान फूंक दी है। वेब सीरीज की सफलता पर बात करते हुए आर माधवन ने कहा, “द रेलवे मेन का हिस्सा बनना सिर्फ एक किरदार निभाने के बारे में नहीं था बल्कि कई मायनों में यह उन गुमनाम नायकों को हमारी श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगा दिया। मैं खुश हूं कि नेटफ्लिक्स की द रेलवे मेन राष्ट्रीय और वैश्विक दर्शकों तक सफलतापूर्वक पहुंच गई है। सीरीज के कलाकारों, क्रू के सदस्यों और प्रतिभाशाली दिमागों के साथ काम करके एक परिवार जैसा महसूस हुआ। हमने इसके हर दृश्य में अपना दिल लगा दिया था।”